देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया परमेश्वर दयाल रोड के पास बुधवार अहले सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ नए वर्ष का जश्न मना कर वापस लौट रहे थे। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नीरज रजक और 22 वर्षीय नीतिश कुमार के रूप में हुई है।
गुमला : सड़क हादसे में तीन की मौत
गुमला । जिले के बसिया थाना क्षेत्र के तहत कोयल नदी पुल के निकट बुधवार को एक सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोलंगबिरा पखनाटोली निवासी हेमंत लकड़ा (20) अपने दोस्त अंकित पन्ना (18) कुनकुरी जुमरकेला बरटोली छत्तीसगढ़ निवासी के साथ बसिया की ओर आ रहा था । तभी कोयल नदी पुल के निकट रांची की और जा रही एक टेलर को ओवरटेक करने के क्रम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण हेमंत लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने अंकित पन्ना को भी मृत घोषित कर दिया। जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत डोम्बा – डाड़हा मुख्य मार्ग पर नए साल के अहले सुबह भरनो-करंज थाना क्षेत्र के बोर्डर स्थित दतिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।
लातेहार : बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत
लातेहार । जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को मोटरसाइकिल और बोलेरो की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। फिलहाल, मृत युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बोलेरो से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
नव वर्ष के दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
खूंटी । आंग्ल नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के पंजाबी कोठी पुल के मोड़ के पास बुधवार को बुलेट(जेेएच01ईपी 7162) और होंडा साइन(जेएच 01बीसी 1827) के बीच हुई सीधी टक्कर में होंडा साइन पर सवार सोएब भुइयां ( 25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु कुमार जयसवाल(20 ) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल
पूर्वी सिंहभूम । नए साल के जश्न में कार से घूम रहे युवकों की कार मंगलवार की देर रात टेल्को में पेड़ से टकरा गयी। इसमें दो की मौत होगयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। दुघटना टेल्को थाना क्षेत्र के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास हुई। कार के पेड़ से टकराने से आगे बैठे 2 युवकों की की मौके पर ही मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। मृतकों में एक की उम्र 20 और दूसरे की 23 वर्ष थी।
बाइक सवार ने पेड़ में मारी टक्कर, मौत
पूर्वी सिंहभूम । पोटका थाना क्षेत्र के हेंसलबील में बाइक सवार ने पेड़ में टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की मौत हो गई। बाइक पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अर्जुन कैवर्त (34) और घायल की पहचान भीम थापा के रूप में हुई है।