सरैयाहाट । नेशनल हाईवे 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव के समीप गुरुवार की रात कथित तौर पर अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक उमेश यादव ग्राम कारूडीह को लूटने के प्रयास के दौरान गोली मार दी जाती हैं। पर आश्चर्य की बात है कि गोली सीएसपी संचालक को लगती है लेकिन गोली उसके शरीर को छू कर रहस्यमय तरीके से उसके जींस के पॉकेट में चली जाती है। अब यही वाक्या लोगों को समझ में नहीं आ रही है कि जब भागने के क्रम में सीएसपी संचालक को अपराधी ने गोली मारी तो गोली उसके शरीर को छू कर पॉकेट में कैसे चली गई। पुलिस भी अब माथापच्ची में जुटी है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे। क्या सीएसपी संचालक कुछ छिपा रहा है या यह सिर्फ एक संयोग था। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि मंडलडीह के पास अपराधिय सीएसपी संचालक को गोली मारकर भाग निकले हैं। सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचते हैं, मौके पर एक युवक घायलावस्था में यह कहता है उसे बाईक सवार अपराधियों ने लूटने के असफल प्रयास के दौरान गोली मार दी है। आनन फानन में पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाती है, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक गोली लगने की जानकारी पर बिना देर किए मरहम पट्टी कर उसे देवघर रेफर कर देते हैं। जब पीड़ित को लेकर एंबुलेंस देवघर पहुंचती है तो जाँच के दौरान यह पाया जाता है कि उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली के निशान तो हैं पर गोली उसके शरीर में अंदर गई नहीं है। यहीं से मामला जब संदिग्ध लगने लगा तो चिकित्सकों ने उसके जींस को खुलवा कर पलटते हैं तो गोली जींस के पॉकेट से फर्श पर गिरती हैं। अब यहीं के कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि गोली भागने के क्रम में मारी गई तो हो सकता है ज्यादा दूरी की वजह से गोली बॉडी में जाने की उसके शरीर को सिर्फ छू पाया होगा, लेकिन गोली जींस के पॉकेट में कैसे पहुंची यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा।
सीएसपी संचालक ने कहा लूटने के असफल प्रयास में अपराधी ने मारी उसे गोली।
सरैयाहाट। घटना को सरैयाहाट पुलिस को गोलीकांड में घायल युवक उमेश यादव(27) पिता तारनी यादव ग्राम कारूडीह ने फर्द बयान दिया है जिसके आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपने दिए बयान में युवक ने बताया है कि वह एयरटेल पेमेंट्स बैंक का डिस्टिब्यूटर है। सीएसपी भी चलाता है। गुरुवार को वे बीएमटी मशीन और सीएसपी के पैसे लाने एवं पहुंचाने के कार्य से रामगढ़ के मोहनपुर गए थे, वहां उसने एक रिटेलर को बीएमडी मशीन दिया और हंसडीहा पहुंच ग्रामीण कोटा ऑफिस के मैनेजर से 180780 रुपया लेकर बनियारा गया। वहां उसने एक रिटेलर को बीएमडी दिया। फिर वहां से पगवारा गाँव पहुंच एक सीएसपी संचालक को 15000 रुपया देकर झारखंड मोड़ पहुंचा, जहां उसने एक सीएसपी संचालक को एक लाख रुपया देकर मोबाइल में बात करते हुए सरैयाहाट की तरफ जा रहा था कि मंडलडीह के समीप बाईक सवार दो लोग उससे बैग छीनने का प्रयास किया जिसकी वजह से वह गिर गया। फिर वह उठ कर भागने लगा तो एक युवक ने यह धमकी दी कि रुक जाओ नहीं तो गोली मार देंगे, जब वह नहीं रुका तो बाईक सवार अपराधियों ने उसपर गोली चला दी जो उसके बाएं कूल्हा(चूतड़) पर लगी।
—-वर्जन—-
युवक के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ 309(6), 3/2 बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
राजेंद्र यादव,
थाना प्रभारी सरैयाहाट