गोड्डा । जिले के महागामा थाना क्षेत्र के माल भणडारीडीह गांव में एक शादी समारोह दुखद घटना में बदल गया। बांका जिले के निवासी मोहम्मद तौसिफ अपने फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने आए थे।
रात करीब 1 बजे बारातियों और सरातियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर तौसिफ पर चाकू से हमला कर दिया। घायल तौसिफ को पहले महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर की पहचान के लिए भी छानबीन जारी है। मृतक के भाई ने बताया कि वे दुमका जिले के नोनीहाट के पास बेलटीकरी गांव में फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने आए थे। बारात के साथ वे महागामा थाना क्षेत्र के माल भणडारीडीह गांव पहुंचे थे। शादी का खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है।