दुमका। 16 जुलाई से रांची के खेलगांव और बीआईटी मेसरा मैदान में जारी राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन संथाल परगना की टीम ने 15 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित फाइनल मुकाबले में छोटा नागपुर प्रमंडल की टीम को ट्राई ब्रेकर तक चले मुकाबले में चार-तीन से परास्त कर न सिर्फ खिताब पर कब्जा जमाया बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव हासिल किया। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने कोल्हान प्रमंडल को 06-01 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाया था।
वहीं 17 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में संताल परगना की टीम उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल से 02-00से पराजित हो गई ।संताल परगना प्रमंडल की टीम को उपविजेता कप प्रदान किया गया ।इससे पूर्व संथाल परगना की दोनों वर्ग की टीम ने लीग चरण के मुकाबले में अपने तमाम प्रतिद्वंदियों को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
संथाल परगना प्रमंडल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रमंडलीय शिक्षा विभाग के तमाम आलाधिकारियों सहित तमाम शारीरिक शिक्षक,खेल पदाधिकारी और खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम और उनके कोच और मैनेजर को शुभकामनाएं दी है ।टीम मैनेजर के रूप में दुमका से शारीरिक शिक्षक अरका घोष,प्रीतम मरांडी गौतम कुमार तथा वीरेंद्र कुमार दे रांची गए थे,जब की तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार और रामानंद घोष थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now