हंस पर आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग करने का है आरोप
पटना । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है। संजीव के करीबी और बिजनेस पार्टनर आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है।
संजीव हंस और गुलाब यादव के ऊपर आय से अधिक संपत्ति और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। संजीव के पटना स्थित सरकारी घर पर ईडी की टीम मौजूद पहुंची थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। उधर गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया। संजीव हंस को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पसंदीदा आईएएस अधिकारी माना जाता है और उन्हें नीतीश सरकार में लंबे वक्त से महत्वपूर्ण पद मिलते रहे हैं। संजीव हंस बिहार कैडर के ऐसे पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है।
ईडी ने संजीव हंस को विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से 29 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें बेऊर जेल भेजा गया है जबकि पूर्व विधायक गुलाब को शनिवार को दिल्ली से पटना लेकर गई। बता दें कि ईडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया हुआ है। विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही आईएएस संजीव हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, संजीव हंस की पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।